पिता की डांट से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी ।
मधुबन थाना क्षेत्र के महुली गांव में मंगलवार की देर शाम एक युवक ने अपने कमरे में बेडशीट की सहायता से पंखे से लटककर अपनी जान दे दी ,युवक पिता की डांट से क्षुब्ध था।
जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी राम मोहन का 23 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र हरियाणा में नौकरी करता था ।
एक हफ्ते पहले ही वह अपने गांव आया था। रात को जब भूपेंद्र देर से घर पहुंचा तो उसके पिता ने इसकी वजह पूछी। भूपेंद्र के कुछ ना बोलने पर पिता ने देर से घूमने के लिए उसे फटकार लगाई। बुधवार की सुबह जब भूपेंद्र के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने भूपेंद्र के कमरे का दरवाजा खुलवाना चाहा परंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं देखकर परिजन दरवाजा तोड़कर जब अंदर घुसे तो उन्हें भूपेंद्र का शो बेडशीट के सहारे पंखे से लटकता हुआ मिला। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अब्दुल वहीद और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।