समाजवादी पार्टी को करारा झटका देते हुए सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है।
सूत्रों के मुताबिक दारा सिंह चौहान अब पुनः एक झटका देते हुए दुबारा घोसी विधान सभा का चुनाव लडने की तैयारी में हैं।
जी हां दारा सिंह ये चुनाव एक आम व्यक्ति की तरह नहीं बल्कि एक केबिनेट मंत्री के रूप में लड़ेंगे। सूत्रों की मानें तो दारा सिंह चौहान जल्दी ही योगी मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले कर दुबारा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर घोसी विधान सभा से विधायकी का चुनाव लडेंगे।
ओमप्रकाश के भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में शामिल होने से दारा सिंह चौहान अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं.
ऐसे में देखना यह है कि उन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का क्या होता है जो दिन रात पानी पी पी कर दारा सिंह चौहान को गाली देते हुए घोसी से चुनाव की तैयारी कर रहे थे।