सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपनी पूरी पार्टी समेत एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने उनका गठबंधन में शानदार स्वागत किया है।
अब ओमप्रकाश राजभर बीजेपी गठबंधन के साथ आगामी चुनाव मिल कर लड़ेंगे। ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी के साथ जाने से पूर्वांचल में सपा को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अब देखना है कि मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें कम होती हैं या अब्बास अंसारी सुभासपा से किनारा करते हैं। ये आने वाला वक्त ही बताएगा।
संकेत यह भी मिला है कि यूपी में केबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल होना, यूपी में लोकसभा की तीन सीटें और बिहार में 1 लोकसभा सीट की मांग पर ओमप्रकाश राजभर अड़े थे,वहीं गाजीपुर लोकसभा से अपने बेटे अरुण राजभर के लिए टिकट की मांग कर सकते हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने ओमप्रकाश राजभर का स्वागत करते हुए कहा कि ओम प्रकाश राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।