सहन में पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या.
मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में रविवार सुबह 10:30 बजे सहन में पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई.
ज्ञात हो कि बीबीपुर गांव में पानी बहाने को लेकर हरिकेश यादव और गिरिजा सिंह के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगी जिसमें विपक्षी ने हरकेश यादव को इतना मारा कि उन्हें गंभीर चोट आ गई.
गंभीर चोट की वजह से हरिकेश यादव बेहोश होकर गिर गए. परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसपी तथा दोहरीघाट एसओ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
दोहरीघाट थाना क्षेत्र के हरिकेश यादव और विजई सिंह पड़ोसी हैं ।
दोनों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चला आ रहा था. विजई सिंह, भगत सिंह, गिरजा सिंह, रामकरन सिंह और राजन ने इसी जमीन पर नाली बनाने के लिए खुदाई का कार्य शुरू कर दिया .
जैसे ही इसकी जानकारी हरिकेश को हुई तो उन्होंने इस पर विरोध जताया.
इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी ।पांचों आरोपियों ने लाठी डंडे से हरकेश यादव पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपियों में से 2 को हिरासत में ले लिया है, जबकि तीन आरोपी फरार हो गए हैं.
पड़ोसियों ने बताया कि 20 साल पहले विवादित जमीन को मृतक के पिता ने ₹30000 में विजई सिंह से मौखिक रूप से खरीदा था, लेकिन लिखा पढ़ी ना होने से यह मामला विवादित हो गया.
इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।