सावन के महीने में मंदिरों में लगा भंडारे का प्रसाद
सैकड़ों लोगों ने मंदिर पहुंचकर दिखाई ईश्वर में श्रद्धा
आपको बता दें कि मऊ के भातकोल स्थित शिव मंदिर पर उषा जायसवाल समिति द्वारा किया गया भव्य भंडारे और पूजन का आयोजन हुवा है जहाँ सैकड़ो लोगों ने इस पूजन और पवित्र भंडारे में भाग लिया
सावन के महीने में यहां भगवान शिव की पूजन अर्चन की तैयारियां जोर शोर से 1 दिन और घरों में होने लगती है, वहीं कुछ मंदिर इस सावन के महीने में शिव की सेवा में हवन पूजन के साथ भंडारे का भी आयोजन करते हैं
..: भातकोल के सोफीगंज के प्राचीन शिव मंदिर पर माँ ऊषा जायसवाल सेवा संस्थान के तरफ से समाजसेवी अजय जायसवाल के सौजन्य से एक साल से चलाया जा रहा है भंडारा
..: आस पास के सैकड़ो लोग इकट्ठा होकर ग्रहण करते हैं प्रसाद
..: आज इस भंडारे को 1 साल होने पर महा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर संतोष सिंह, मुन्ना सिंह, त्रिभुवन यादव, राकेश पाण्डेय, अमित कुमार ग्रामप्रधान सुफीगंज, विद्यासागर राजभर, अशोक मिश्रा, सुरेंद्र पाण्डेय, श्रवण कुमार पाण्डेय (पुजारी ),समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ll