व्यक्तिगत रूप से इस्तीफा देने और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा कि मैं अपने घर वापस आ गया हूं और अपने घर वापस आकर मैं बहुत खुश हूं।
दारा सिंह ने आगे कहा की मुझे आज बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत सारे नेता बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं.
गौरतलब है कि सपा नेता और घोसी विधानसभा से विधायक दारा सिंह चौहान ने आज व्यक्तिगत रूप से विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय जाकर विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना इस्तीफा सौंपा।
इससे पहले शनिवार को घोसी विधानसभा के विधायक दारा सिंह चौहान का इस्तीफा लेटर वायरल हुआ था।
घोसी से लड़ सकते विधान सभा उपचुनाव
कयास लगाए जा रहे कि दारा सिंह चौहान ने अपनी रणनीतिक बिसात बिछा दी है. वह पहले योगी मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे उसके बाद बीजेपी के टिकट पर घोसी से चुनाव लडेंगे। ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने से राजभर और चौहान मतों के साथ दारा सिंह मजबूती के साथ लड़ेंगे।
कौन है दारा सिंह
दारा सिंह ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से की थी और वह पार्टी का एक महत्वपूर्ण चेहरा थे. पहली बार 1996 में बसपा ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया सन 2000 में एक बार फिर वह राज्यसभा सदस्य बने। राज्यसभा से रिटायर होने के बाद बसपा ने उन्हें 2009 में उन्हें घोसी लोकसभा से टिकट दिया , जिसमें जीत दर्ज कर वह लोकसभा पहुंचे. 2014 में बसपा ने कोई भी लोकसभा सीट नहीं नहीं जीती इसके बाद 2015 में दारा सिंह चौहान बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए .2017 में वह भाजपा के टिकट पर मधुबन विधानसभा से चुनाव लड़े और योगी सरकार में वन पर्यावरण एवं प्राणी उद्यान मंत्री बने परंतु 2022 के चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर पिछड़ों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया और घोसी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बन गए.
दारा सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें राजनीति का मंजा हुआ खिलाड़ी माना जा रहा, जो कभी सत्ता से बाहर नहीं रह सकता। देखना दिलचस्प होगा कि उनकी आगे की रणनीति क्या है।