शासन की तरफ से दिशा निर्देश जारी होने के पश्चात भी बीएसए द्वारा औचक निरीक्षण और बीएसए कार्यालय द्वारा नामित स्टाफ के अलग-अलग तिथियों में फोन द्वारा लोकेशन लेने में कई शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र विद्यालय से अनुपस्थित मिले ,जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में तैनात 7 अध्यापकों तथा 2 अनुदेशकों का 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश दे दिया है.
साथ ही इन सभी लोगों से 1 हफ्ते के अंदर लिखित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि शिक्षा के उच्च गुणवत्ता और निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिले के 1208 परिषदीय विद्यालयों में लगभग 5000 से अधिक शिक्षकों की तैनाती है। विद्यालयों में समय से उपस्थिति और पठन-पाठन में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षकों की नियमित उपस्थिति आवश्यक है ,जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बीएसए कार्यालय में नामित स्टाफ द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों में फोन करके शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लिया जाता है ।मोबाइल लोकेशन में घोसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय किरमा में तैनात शिक्षामित्र अवधेश यादव 10 जुलाई को पूर्वान्ह 8:25 पर विद्यालय से अनुपस्थित मिले। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर में तैनात सहायक अध्यापिका रीना यादव ,मुन्ना यादव तथा शिक्षामित्र कौशल्या यादव 11 जुलाई को पूर्वान्ह 8:15 पर विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार बडरांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय टकटेंउवा में तैनात प्रधानाध्यापक राजमती देवी 11 जुलाई को पूर्वान्ह 8:25 विद्यालय से गायब मिली .वहीं फतेहपुर मंडाव शिक्षा क्षेत्र के नवादा गोपालपुर में तैनात शिक्षामित्र स्मिता पांडे 11 जुलाई को पूर्वान्ह 8:35 पर विद्यालय से गायब मिलीं। रानीपुर शिक्षाक्षेत्र के विद्यालय अमरोहा में तैनात शिक्षामित्र रामप्रवेश अनुदेशक सुजीत कुमार और अनुदेशक रीता 11 जुलाई की पूर्वान्ह 9:00 बजे विद्यालय से अनुपस्थित मिलीं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का 1 दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस बाबत बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएसए ने मंगलवार को घोसी शिक्षा क्षेत्र के लाखी पुर कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तो उसमें एक शिक्षामित्र तथा 2 अनुदेशक अनुपस्थित मिले। साथ ही विद्यालय में हैंडपंप खराब मिला और काफी अव्यवस्था मिली। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षामित्र और 2 अनुदेशकों का 1 दिन का वेतन रोकते हुए प्रधानाध्यापक को चेतावनी पत्र जारी किया ।वहीं निरीक्षण के क्रम में कंपोजिट विद्यालय माउरबोझ का औचक निरीक्षण बीएसए द्वारा किया गया, जहां पर 607 के सापेक्ष 539 बच्चे उपस्थित पाए गए। विद्यालय प्रांगण पूरी तरह से स्वस्थ और शैक्षिक माहौल बहुत ही अच्छा मिला ।इस पर बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक एवम सारे स्टाफ का उत्साहवर्धन किया गया।