Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

Ads

 


Mau News: बॉक्स में बंद सर्प के काटने से युवती की मौत, झाड़ फूंक की वजह से हुई मौत

 मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत हाफिजपुर गांव  में मंगलवार की शाम सांप काटने से 25 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई।

घर के बक्से से निकाल रही थी कपड़ा

 युवती अपने घर में रखे हुए बक्से में से कपड़ा निकाल रही थी, तभी उसके अंदर छिपकर बैठे हुए सर्प ने उसकी उंगली में काट लिया।

युवती की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे आजमगढ़ जनपद के बड़हलगंज स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, परंतु डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत  को देखते हुए उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 

झाड़ फूंक कराने से हुई मौत

परिजनों के अनुसार जब सांप ने काटा उस वक्त युवती को कुछ भी पता नहीं चला। बाद में घर से निकलता हुआ सांप और युवती की हालत देखकर परिजनों को सांप काटने का अंदाजा हुआ।  परिजन उसे हायर सेंटर न ले जाकर गाजीपुर स्थित मंदिर अमवा की सत्ती माई पर ले गए वहां झाड़-फूंक के दौरान युवती की मृत्यु हो गई,।

नहीं उपलब्ध है एंटीवेनम इंजेक्शन

गौरतलब है कि बरसात के दिनों में जहरीले सांप से लोगों का सामना हो जाता है। इलाके में इस तरह की 1 हफ्ते के अंदर यह दूसरी घटना है। जिले में सबसे ज्यादा मरीज चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही देखे जाते हैं परंतु इस स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है ।वहीं दिन में 2:00 बजे तक तो डॉक्टर रहते हैं परंतु शाम की चिकित्सा व्यवस्था भगवान भरोसे ही रहती है।

डॉक्टरों की कमी और एंटी वेनम इंजेक्शन की अनुपलब्धता लोगों की जान पर भारी पड़ रही।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Bottom