मऊ की एक महिला ने जौनपुर के मुंगरा बादशाह के बीबीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति पर अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव देने का आरोप लगाया है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के 1 गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि 2 वर्ष पहले उसके देवरानी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम संजय यादव बताते हुए यह कहा कि उसके पास तमाम सुख-सुविधा के साधन उपलब्ध है। उसके पास कई गाड़ियां अच्छा घर और लंबा चौड़ा व्यापार है। युवक ने तरह तरह से उसे बहला-फुसलाकर उसकी देवरानी को शादी के लिए राजी कर लिया । फिर उसने कहा कि अगर तुम्हारे घर में कोई लड़की हो तो बताओ। देवरानी ने पीड़िता की अवयस्क किशोरी का नंबर उस व्यक्ति को दिया । वह व्यक्ति पीड़िता की लड़की से बात करता रहा और उसने अपना नाम संजय यादव बताते हुए मुंबई में अपना लंबा चौड़ा व्यापार होने का सपना दिखाया. पीड़िता ने बताया कि वह व्यक्ति जब उसकी पुत्री बालिग हो गई तो उसने अपना नाम अली खान बताया, तथा बीते 3 जुलाई को गांव आकर उसकी पुत्री को बहला फुसला कर मुंबई भगा ले गया। वहीं उसके दो भाई सलीम और रोशन ने फोन करके उसपर धर्म बदल कर निकाह का दबाव देने लगे। धर्म न बदलने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवती को बरामद कर लिया। युवती को पुलिस संरक्षण में रखा गया है, और सलीम और अलीखान को भी घोसी के मधुबन मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में है, युवती को बरामद कर लिया गया है, इसके साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की तलाश जारी है।