अवैध शराब को लेकर के शराब की दुकानों पर हुई छापेमारी
आबकारी विभाग की टीम के द्वारा मऊ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शराब के ठेकों पर छापेमारी अभियान चल रहा है. जहरीली शराब और मूल्य से अधिक दाम की बिक्री को लेकर के आबकारी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है.
बुधवार को नगर क्षेत्र के बढुवा गोदाम के अंग्रेजी , देसी और बीयर के दुकान पर आबकारी विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची जहां पर उन्होंने सभी शराब की शीशियों का बारकोड से निरीक्षण किया साथ ही साथ मौजूद खरीदारों से निर्धारित मूल्य पर खरीदारी की जानकारी भी ली.
आबकारी निरीक्षक विमलेश कुमार यादव ने बताया कि अभियान चलाकर देसी और अंग्रेजी शराब के ठेकों पर छापेमारी की जा रही है ,जिसमें अवैध शराब और मूल्य से अधिक दाम की बिक्री को देखा जा रहा है.