घोसी कोतवाली के मानिकपुर मलेरिकोट गांव में सोमवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता का शव उसके कमरे मैं पंखे से लटकता हुआ मिला.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर निवासी सरिता चौहान का विवाह मझवारा के मानिकपुर मलेरी कोट गांव के रहने वाले पिंटू चौहान के साथ हुआ था. सोमवार को देर शाम जब परिजन खाना खाने के लिए घर के अंदर गए और बुलाने पर जब सरिता नहीं आई तो उन्होंने सरिता के कमरे में जाकर देखा. वहां कमरे की छत से लगे पंखे में सरिता की लाश लटकती हुई मिली. यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया .
लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 से पुलिस को दी .सूचना पाकर मौके पर पहुंचे घोसी कोतवाल अनिल चंद त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया; तथा घटना की सूचना मायके वालों को दे दी।
मृतका के 3 बच्चों से मां का साया हट गया। सभी का रो रो कर बुरा हाल था।