गाजीपुर जिले के नोनहरा थानाक्षेत्र के महुवारी गांव निवासी अध्यापिका शालिनी वर्मा की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई । शालिनी वर्मा परिषदीय विद्यालय में अध्यापिका के पद पर तैनात थीं।
शालिनी वर्मा इसी 30 जून को मऊ जिले के रानीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोनिया से स्थानांतरित कल ही सोनीसा स्कूल से रिलीव होकर गाजीपुर जनपद गईं थीं। मौत की खबर सुनकर पूरे शिक्षा क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
गौरतलब है कि गाजीपुर जनपद निवासी अमित वर्मा का परिवार कोठवा मोड़ पर अपना घर बनवा कर रहता था। शाम 4:30 पर अमित वर्मा अपनी 27 वर्षीय पत्नी शालिनी वर्मा को बाइक से कासिमाबाद बाजार से लेकर अपने घर कोठवा जा रहे थे,उसी समय सामने से आती हुई बस ने उन्हें धक्का मार दिया। बस के धक्के से बाइक सवार दोनों पति पत्नी गिर गए, जिससे शालिनी वर्मा के सर में गंभीर चोट आ गई।
आनन फानन में लोग शालिनी वर्मा को अस्पताल ले कर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शालिनी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पति अमित का रोते रोते बुरा हाल था। वो रोते रोते बेहोश हो जा रहे थे। अभी दो वर्ष पूर्व ही शालिनी की शादी अमित से हुई थी।
वहीं सास ससुर और देवर का भी रोते रोते बुरा हाल था।