बढ़ती हुई टमाटर की कीमतें जहां आम जनता को परेशान कर रहीं हैं ,वहीं ये पति पत्नी के बीच में विवाद का कारण भी बन रहीं हैं।
जी हां सही सुना आपने.
मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का है जहां धनपुरी थाना क्षेत्र के बम्होरी गांव के रहने वाले संजीव वर्मा के लिए टमाटर ने बड़ी मुश्किल है खड़ी कर दी है. संजीव वर्मा ने सब्जी में महंगे टमाटर डाल दिए जिससे उनके पत्नी इतना नाराज हुईं कि वो अपना घर परिवार छोड़कर कहीं चली गई.
पत्नी के जाने के बाद संजीव वर्मा परेशान हो गए और अब वह ये कसम खा रहे हैं कि वह कभी भी टमाटर का उपयोग नहीं करेंगे.
मामला थाने तक भी पहुंच गया है .
टमाटर डालने से छोड़कर गई पत्नी की तलाश में संजीव वर्मा ने इसकी शिकायत धनपुरी थाने में दर्ज कराई है तथा अब वो पुलिस से अपनी पत्नी को ढूंढ कर लाने की गुहार लगा रहे।
गौरतलब है कि संजीव वर्मा एक ढाबा चलाते हैं तथा साथ ही टिफिन का भी काम करते हैं. पत्नी भी उनके इस काम में उनका सहयोग करती हैं .
2 दिन पहले संजीव वर्मा ने पत्नी से बिना पूछे सब्जी में तीन टमाटर डाल दिए ,जिससे उनकी पत्नी इतना खफा हो गई कि वह अपनी छोटी बेटी को लेकर घर छोड़कर कहीं चली गई .
संजीव वर्मा लगातार अपनी पत्नी से मिन्नतें करते रहे लेकिन उनकी पत्नी ने उनकी एक न सुनी और अपना घर छोड़कर कहीं चली गई. पति संजीव वर्मा ने अब फिर कभी टमाटर का उपयोग न करने की कसम खा ली है .वहीं पुलिस ने बताया कि संजीव वर्मा की पत्नी का पता चल गया है, और उनको जल्दी ही संजीव वर्मा के घर पहुंचा दिया जाएगा.