मधुबन थानाक्षेत्र के धर्मपुर कसायर निवासी सुभाष यदुवंशी जिला पंचायत सदस्य को पाकिस्तानी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। 24 नवंबर को रात 8 बजे सुभाष यदुवंशी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि वो कराची से बोल रहा है। उसने कहा कि तुम पार्टी के लोगों को परेशान कर रहे हो। घर से निकलते ही तुम्हे मार दिया जाएगा। यह सुन कर सुभाष यदुवंशी के घर पर हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर जांच की मांग की।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि करीब 8 बजे उसे एक पाकिस्तानी नंबर से फोन करके कहा गया कि बहुत उड़ रहे हो..उठवा लिए जाओगे। तुम सबकी जिंदगी खराब कर रहे हो ,सुधार दिए जाओगे। पीड़ित ने इस बारे में गांव के ही एक व्यक्ति पर शंका जाहिर की है।
उधर पुलिस के अनुसार फोन आने वाले नंबर की जांच कराई गई तो वह नंबर पाकिस्तान का निकला। पुलिस ने कहा है की मामले की जांच की जा रही है ,जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।