वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के भादऊपुर गांव के पास हुए हादसे में मऊ के हरेंद्र नाथ यादव की मौत हो गई इसके साथ ही फोटो में सवाल 5 लोग घायल हो गए।
गौरतलब है कि सुबह 8 बजे के लगभग पड़ाव से गोलगड्डा की तरफ जा रही ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे ऑटो में सवार मऊ निवासी हरेंद्र नाथ यादव की मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पास की पिकेट पर मौजूद पुलिस कर्मी घायलों की सहायता के लिए आए और सभी को ले जा कर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मऊ निवासी हरेंद्र नाथ यादव को मृत घोषित कर दिया।
आदम पुर चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह ने बताया कि हरेंद्र यादव के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई है। वहीं घायलों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा।