मोहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन पर उसे समय अफरा तफरी मच गई जब एक 10 वर्षीय बालिका ट्रेन से फिसल कर पटरी पर आ गई ।जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पर कट गए। गंभीर हालत में बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ,जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
आपको बताते चलें कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन जैसे ही मोहम्मदाबाद स्टेशन पर आकर रुकी उसमें से 10 वर्षीय बालिका अंकिता गुप्ता पुत्री सुधीर गुप्ता निवासी मरदह जिला गाजीपुर कुछ सामान लेने के लिए स्टेशन पर नीचे उतर गई। अंकिता अपने माता-पिता के साथ मुंबई से चलकर अपने घर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन चलने लगी अंकिता जल्दी से ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगी। इस जल्दबाजी में उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गई ।जैसे ही स्टेशन मास्टर को इस घटना के बारे में जानकारी मिली उन्होंने तुरंत ट्रेन को रुकवाया और बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। स्टेशन मास्टर ने बताया कि इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को और उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।