मऊ जनपद के घोसी कस्बे में दीवार गिरने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या अब आठ हो गई है। शुक्रवार की देर रात्रि तक मृतकों की संख्या सात थी लेकिन शनिवार को दोपहर में लखनऊ में इलाज के दौरान एक महिला की और मौत हो गई है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री एक के शर्मा ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी ।साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना सरकार मृतक लोगों के परिवार के साथ खड़ी है ।जो भी घायल है उनके इलाज को लेकर के सरकार द्वारा सभी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 रुपए की आर्थिक मुआवजा दिया जा रहा है। वहीं एक परिवार में एक महिला ही कमाने वाली थी उनकी मृत्यु हो गई है ऐसे में इस परिवार के साथ सक्रियता बरत करके और भी सहायता की जाएगी।
घटना में दो लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
खुशी कोतवाली के कस्बे में दीवार गिरने से आठ लोगों की मृत्यु हुई है बल्कि 23 लोग घायल हैं अब इस मामले में नगर पंचायत के लिपिक द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर के मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें अवैध तरीके से बालू डंप किया गया था जिसकी वजह से दीवाल गिर गई और उसमें दब करके आठ लोगों की मौत हो गई इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि घोसी में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दीवाल गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया था। इसमें बहुत से लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज जनपद के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा।