मऊ जिले के घोसी नगर में एचडीएफसी बैंक के पास दीवाल गिरने से हुआ बड़ा हादसा। अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार 4 महिलाओं और 2 बच्चों की मौत। 23 घायल। कई लोगों के दबे होने की आशंका।
घोसी के नगर क्षेत्र में हल्दी के लिए जा रही महिलाओं पर दीवाल गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा कि इस दुर्घटना में कुछ महिलाओं की मौत हो गई है। हालांकि मौत की पुष्ट सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है। जबकि बहुत सी महिलाएं घायल हो गई हैं।
प्रशासन द्वारा मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा। दीवाल के मलबे को जेसीबी लगाकर हटाया जा रहा।
घायलों को तत्काल घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया। कयास लगाया जा रहा कि इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।
तीन महिलाओं और एक बच्ची के मौत की पुष्टि।
जिलाधिकारी के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है।
बता दें कि नगर पंचायत घोसी कस्बे में राधेश्याम बृजेश कुमार गुप्ता के बेटे बालेंदु गुप्ता की कल बलिया जनपद में बारात जानी थी ।और आज उनके घर पर दूल्हे को हल्दी लगाने की रस्म अदा की जा रही थी। इस ही समय बगल में खड़ी दीवार भर भरा कर जमीनदोज हो गई जिसके नीचे परिवार और मोहल्ले के दर्जनों लोग दब गए जिसमें तीन महिलाएं और एक बच्चे की मौत हो गई । सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया जहां से उनके गंभीर हालत को देखते हुए जनपद के दूसरे प्रतिष्ठित अस्पतालों में इलाज के लिए भेज दिया गया वहीं घटना की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप और अफरा तफरी का माहौल रहा हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर मदद करने में जुटे रहे ।
बता दे जिसमें तीन महिलाओं की मौत हुई है पूजा 35,पूनम 50, चंदा 20, आनवी बच्ची की मौत हुई । इस हादसे में कुल 16 लोग घायल हुए हैं घायलों में पुस्पा 38,लालती 60, चंद्रावती 50, मीरा 36, रीना 35, उर्मिला 36,अनुप्रिया 45,रुचि 15,रेखा 45,नम्रता 25,रेशमी 40, अनन्या 18,किरण 18,सीमा 50,निर्मला 50,कृष्णा 51, लोग घायल हुए है । जिसको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहा इनका इलाज चल रहा है।