Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

Ads

 


Mau crime: मऊ के आसलपुर में हुए सौरभसिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,जेल में बन्द राहुल सिंह ने ही कराई थी हत्या


 दिनांक 29.11.2023 को थाना चिरैयाकोट क्षेत्रान्तर्गत असलपुर में युवक की हत्या की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गया हैं। उनके पास से कत्ल में प्रयुक्त 3 तमंचे सहित मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
  


पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.12.2023 को थाना चिरैयाकोट पुलिस, एसओजी टीम व स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रानीपुर कोडरा के तरफ से आने वाली सड़क से, दिनांक 29.11.2023 को थाना चिरैयाकोट क्षेत्रान्तर्गत असलपुर में युवक की हत्या की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु०अ०सं० 165/23 धारा 302 भादवि0 में प्रकाश में आया। अभियुक्त सूर्यकेन्तु सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र जयनारायण सिंह निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट को गिरफ्तार कर लिया गया।


कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक सौरभ सिंह के पिता सूरेश सिंह द्वारा मेरे परिवार को मेरे पट्टीदारों से मिलकर काफी प्रताड़ित करवाया जा रहा था। उनके द्वारा मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ कई मुकदमे लिखवा दिये गए थे । मृतक के परिवार द्वारा उसकी पैरवी भी की जा रही थी। इससे मैं काफी परेशान हो गया था। इसके आलावा मैं राहुल सिंह जो वर्तमान में गोरखपुर जेल में बन्द है उससे मिलने जाता था। मैं उसी के दम पर अपना गांव में वर्चस्व कायम करना चाहता था, लेकिन मृतक के पिता सूरेश  सिंह और उनके पुत्र द्वारा इसमें रोड़ा डाला जा रहा था। दिनांक 28.11.2023 को मेरे पट्टीदार से हमारे परिवार का झगड़ा हुआ था उसमें भी इनके द्वारा पैरवी की जा रही थी। इससे तंग आकर मैंने बदला लेने का इरादा कर लिया था।


दिनांक 28.11.2023 को गाजीपुर में गांव के ही लड़के की शादी थी वहां पर मै और मृतक भी गये थे। मैं उस दिन 10 बजे ही वापस आ गया और मृतक के घर के पास दो तमंचा लेकर उसके आने का इन्तजार करने लगा। जब वह 01 बजे के करीब आया तो उसपर ताबडतोड फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। फिर मैं वहां से भाग कर घर गया और अपने पिताजी का सारी बात बताया।  पिताजी के सहयोग से तमंचा को पास के ही एक झाडी में छुपा दिया। उसके बाद हमलोग घर में ही सो गये। 




उक्त अभियुक्त के निशानदेही पर असलपुर गांव से ही आलाकत्ल तमंचा सहित तीन तमंचे बरामद किये गये । वहीं से जयनारायण सिंह पुत्र स्व० सालिक सिंह निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट मऊ को भी गिरफ्तार किया गया।








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Bottom