मऊ जिले में हौसलाबंद बदमाशों ने एक लेखपाल पर ताबड़तोड़ हमला कर के गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जी हां मामला सरायलखंसी थानाक्षेत्र के बहारियाबाद गांव का है। यहां पर घर के बाहर टहल रहे लेखपाल वैभव प्रताप सिंह पर मोटर साइकिल से आए 2 बदमाशों ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया।
अचानक हुए इस हमले में वैभव प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन फानन में लोग उन्हें उठा कर जिला अस्पताल ले आए। जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
मऊ जिले के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा।
वैभव प्रताप मऊ सदर तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।