प्राथमिक विद्यालय राजनपुर शिक्षा क्षेत्र रतनपुर के दो सहायक अध्यापकों को शिक्षण कार्य में लापरवाही हेतु निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के अभिभावकों एवं कार्यरत रसोईया अरुण और धनदेई द्वारा पंजीकृत पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें इन दोनों शिक्षकों को विद्यालय में मोबाइल चलाते हुए तथा सोते हुए फोटोग्राफ साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए गए थे। शिक्षण कार्य में घोर लापरवाही के चलते जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर कर संबंधित अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया था। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने उक्त दोनों शिक्षकों को निलंबित करते हुए विवेक सिंह को प्राथमिक विद्यालय सारसेना शिक्षा क्षेत्र रानीपुर से और रामजन्म यादव सहायक अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर शिक्षा क्षेत्र घोसी से संबंध करते हुए उक्त प्रकरण के जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बड़राँव और खंड शिक्षा अधिकारी परदहा को संयुक्त रूप से जांच करते हुए जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
गौरतलब है कि प्राथमिक विद्यालय राजनपुर के अभिभावक अपने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी भी किए थे इसके साथ ही बलिया मऊ मार्ग को जाम भी कर दिए थे।