Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

Ads

 


Mau News: घोसी नव निर्माण मंच के कार्यालय में क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रीय सांसद अभियान का आगाज़

 *बद्री नाथ के अभियानों से घोसी लोकसभा की राजनीति गरमाई*                               


घोसी नव निर्माण मंच के प्रधान कार्यालय में "क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रीय सांसद" आभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए गहन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में लोकसभा के हर हिस्से से आए कार्यकर्ताओं ने शिरकत कर रहे हैं। इस चर्चा में आभियान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सभी जाति, बिरादरी और धर्म के लोग जुड़ रहे हैं । मंच के लोग इसे जनता का मंच बताते हैं । यह मंच दिन में जनसभा करता है और सुबह एवं शाम को अलाव सभा करके लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है ।  


            आपको बता दें कि 25 अगस्त 2023 को मऊ जिले के 100 जागरूक लोगों ने मिलकर दिल्ली में इस मंच की स्थापना की थी । इस मंच ने घोसी लोकसभा की बदहाली के लिए जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । टीम के सदस्य घोसी नव निर्माण मंच की जर्सी पहनकर गावों में जाते हैं और लोगों को क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रीय सांसद बनाने के लिए लोगों को जोड़ते हैं । अब तक इस अभियान से जुड़ने के लिए 82000 लोगों का मिस्ड काल आ चुका है साथ ही इसके फेसबुक पेज से 87000 लोग जुड़ चुके हैं ।                        बतौर बद्री नाथ कल्पनाथ राय की मृत्यु के बाद मऊ जिला अनाथ हो गया है क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हो रहा है । सांसद नाम की सत्ता का बिलोप हुआ है । बाहरी सांसदों की क्षेत्र में अनुपस्थिति से जनता की पैरबी नहीं हो पाती ।इसीलिए हमें हमारा नेता चाहिए । हमारा नेता होगा तो हमारी जनता के कार्य होने लगेंगे ।                        


 घोसी नव निर्माण मंच  टीम के अहम सदस्य के बी कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हर गांव में में हम ग्राम अध्यक्ष बना रहे हैं । ये अध्यक्ष अपनी 25 सदस्यों की समिति बना रहे हैं यही टीम हर गावों में बद्री नाथ जी की सभा करवाती है । उन्होंने आगे बताया कि हम हर गांव में जागरूकता अभियान चलाएंगे । हर घर और हर जन को इस आभियान से जोड़कर घोसी में नवपरिवर्तन किया जाएगा ।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Bottom