चालक की लापरवाही से स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला।
सभी बच्चे सुरक्षित, प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सौंप गए बच्चे।
उप जिलाधिकारी मधुबन अवधेश चौहान ने बताया कि आज सुबह प्रातः 8:00 बजे रियाज कान्वेंट स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चालक सहित कुल 26 स्कूली बच्चे सवार थे।घटना की सूचना मिलते ही तत्काल प्रशासन तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायल 17 छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में प्राथमिक इलाज के उपरांत सभी बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की कोई गंभीर चोट नहीं आई है, सभी बच्चे सुरक्षित हैं।