मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। योगी ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मोदी को बुंदेलखंड पुस्तक भेंट की। योगी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री से आत्मीय सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए पीएम का मार्गदर्शन संबल प्रदान करता है। उन्होंने बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। वहीं सूत्रों के मुताबिक, योगी ने पीएम मोदी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया है। पीएम मोदी को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की जानकारी देने सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनके आवास पर मुलाकात की। योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए जा रहे थे। चुनाव नतीजों के बाद सीएम की पीएम से मुलाकात से इन अटकलों को और बल मिला है।
Up News: मोदी,शाह और नड्डा से मिले योगी, क्या ओमप्रकाश राजभर बनेंगे मंत्री?
December 07, 2023
0