उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से जनजीवन ठहर सा गया है। शनिवार को पूरे दिन भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए, वहीं रविवार को भी पड़ रही ठंड लोगों का घर से निकलना दुश्वार किया। हालांकि दोपहर से निकली धूप ने जरूर कुछ राहत देने का कार्य किया। मौसम विभाग के अनुसार अगले कई दिन तक ठंड से राहत के आसार नहीं हैं।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी मऊ के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने जनपद में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान अध्यापक अपने अपने विद्यालय पर उपस्थित रहते हुए विभागीय कार्यों को करेंगे।
आपको बता दें कि आजमगढ़ मंडल में कड़ाके की ठंड पड़ रही। शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा।