लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. इसी बीच मऊ जिले के परदहां विकासखंड के अहिलाद गांव के पूर्व प्रधान ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने धनंजय को भाजपा में शामिल कराया।धनंजय सिंह झब्बू जनपद में युवाओं के बीच चर्चित चेहरा है। इन्होंने छात्र राजनीति से अपनी राजनीति की शुरुवात किया। समाजवादी पार्टी में प्रदेश सचिव भी रह चुके हैं । धनंजय सिंह झब्बू 2015 में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भी रह चुके हैं इसी दौरान मुकदमा दर्ज होने पर चर्चे में झब्बू सिंह आये थे.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नीतियों से प्रभावित होकर के मैंने भारतीय जनता पार्टी का जॉइन किया है। इस लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश सहित मऊ के घोसी लोकसभा में भी भारी बहुमत से जीतेगी।
क्योंकि भाजपा सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रहीं है. जिससे सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.