Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

Ads

 


Mau News: मऊ में 6 को लगेगा रोजगार मेला

यदि आप बेरोजगार हैं तो मऊ जिले में 6 अगस्त को रोजगार मेला लगने जा रहा।


जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ, के द्वारा दिनांक-06.08.2024 को प्रातः 10:30 बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ (राजकीय आई०टी०आई० कैम्पस सहादतपुरा मऊ) में किया जायेगा। रोजगार मेले में जी० 4 एस० सेक्योर इण्डिया प्रा०लि० उम्र 18-35 वर्ष, उचाई 170 से०मी०, शैक्षिक योग्यता हाईस्कून वेतनमान 13000-16000 जी० 4 एस० द्वारा बड़े-बड़े प्लान्ट, एम्बेसी, पॉसपोर्ट ऑफिस में सेक्योरिटी गार्ड के रूप में ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति मिलेगा। बालाजी जरी उद्योग, उम्र 18 से 35 वर्ष योग्यता-इण्टरमीडिएट, स्नातक वेतन-8000-15000, प्रनव विकास इण्डिया प्रा०लि० पलवल हरियाणा, मेहता टयूब कम्पनी लि० गुजरात (गीगा कॉर्पसोल), उम्र 18 से 35 वर्ष योग्यता- इण्टरमीडिएट, आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा वेतन-12500-18500, का साक्षात्कार के माध्यम से उनकी योग्यता के अनुरूप चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी. एवं प्री प्लेसमेंट कैरियर काउन्सिलिंग भी किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर sign up/log in मेन्यू मे जाकर Campus Students/General jobseeker ऑपशन का चयन कर अपनी आई०डी० एवं पासवर्ड बनाते हुए अभ्यर्थी अपना पंजीयन पूर्ण करेंगे। इस रोजगार मेले के माध्यम से स्थानीय स्तर पर मऊ मे ही बालाजी जरी उद्योग कम्पनी में मैंनेजर (02 पद), शिफ्ट इन्चार्ज (02 पद), मशीन ऑपरेटर 07 पदों पर उनकी योग्यता अनुसार रोजगार का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Bottom