गाजीपुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामिया बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। गोली बदमाश के पैर में लगी,जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस संबंध में सैदपुर सीओ अनिल कुमार ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कई घटनाओं में वांछित एक अपराधी डहरा गांव से भीमापार की तरफ बिना नंबर की बाइक से अपने दोस्त के साथ जायेगा।
सूचना मिलने पर चौकन्नी पुलिस जैसे ही मसूदा मोड़ पहुंची, सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की बाइक से आता हुआ दिखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह बाइक छोड़ कर भागने लगा। खुद को बचाने के लिए वह झाड़ियों की ओट से पुलिस पर फायरिंग भी करने लगा। जवाबी फायरिंग में वह व्यक्ति भी घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछ ताछ में उसने अपना नाम अमन यादव उर्फ हर्ष नारायण यादव बताया।
पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि वह सैदपुर थाने में वांछित अपराधी था,और उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।